UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में चक्रवाती सिस्टम 'मोंथा' के कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात अब पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ चुका है, जिससे प्रदेश में बारिश का दौर समाप्त हो गया है.
ADVERTISEMENT
अब नहीं होगी बारिश, दिन में खिलेगी धूप
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बारिश की संभावना अब खत्म हो गई है. शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के समय धूप निकलने से मौसम सामान्य और आरामदायक रहेगा, लेकिन सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.
रात में गिरेगा पारा, सर्दी देगी दस्तक
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार शाम से उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी. इन हवाओं के असर से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. तापमान घटने से रातें ठंडी होंगी और सर्दी का प्रभाव स्पष्ट रूप से महसूस होने लगेगा.
ADVERTISEMENT









