UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर अब साफ दिखने लगा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों के लिए एक बड़ा और गंभीर अपडेट जारी किया है. 31 अक्टूबर से 1 नवंबर की सुबह तक पूर्वांचल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही लगभग 20 जिलों में बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने का भी अलर्ट है. लोगों से सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.
ADVERTISEMENT
इन 5 जिलों में 'बहुत भारी' बारिश का खतरा
मौसम विभाग ने गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. विभाग ने इन जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है, क्योंकि लगातार बारिश से यहां जलभराव और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट
बारिश के साथ-साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के एक बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है. तेज झोंकेदार हवाएं (गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज एवं आसपास के इलाकों में है. वहीं, मेघगर्जन/वज्रपात की चेतावनी सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों के लिए जारी की गई है.
ADVERTISEMENT









