New Sugarcane Price UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से गन्ना किसानों को लगभग 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा. योगी सरकार के इस निर्णय का रालोद मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भी स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने की मिठास और किसानों की मेहनत का मान रखा! मुख्यमंत्री जी को आभार!" सरकार का दावा है कि इस वृद्धि के बाद प्रदेश में गन्ना मूल्य देश में सर्वाधिक हो गया है.
ADVERTISEMENT
कितना हुआ नया रेट?
सरकार के इस फैसले के बाद अब अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति कुंतल हो गया है. यह 2017 के बाद योगी सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई चौथी बढ़ोतरी है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, साढ़े आठ वर्षों में गन्ना किसानों को 290225 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है, जो 2007 से 2017 तक हुए कुल भुगतान (147346 करोड़) से 1,42,879 करोड़ रुपये अधिक है.
चीनी उद्योग में निवेश और पारदर्शिता
सरकार का कहना है कि जहां पिछली सरकारों में 21 चीनी मिलें औने-पौने दामों पर बेची गईं, वहीं योगी सरकार के पारदर्शी प्रबंधन से इस उद्योग में 12000 करोड़ रुपये का नया निवेश आया है. प्रदेश में अब 122 चीनी मिलें संचालित हैं. पिछले 8 सालों में 4 नई चीनी मिलें स्थापित की गईं हैं. 6 बंद मिलों को फिर से शुरू किया गया और 42 मिलों की क्षमता का विस्तार किया गया है. इसके अलावा, गन्ना पर्ची व्यवस्था को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए 'स्मार्ट गन्ना किसान' प्रणाली लागू की गई है, जिससे बिचौलियों का राज खत्म हुआ है. अब भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हो रहा है।.
एथेनॉल उत्पादन में भी नंबर वन
गन्ना मूल्य और भुगतान के अलावा उत्तर प्रदेश एथेनॉल उत्पादन में भी देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. प्रदेश में एथेनॉल का उत्पादन 41 करोड़ लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर हो गया है और आसवनियों की संख्या 61 से बढ़कर 97 हो गई है. गन्ने की खेती का क्षेत्रफल भी 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.51 लाख हेक्टेयर हो गया है जिसमें भी उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: 8 करोड़ के इस भैंसे के सीमेन सेल से लाखों की कमाई! इतनी रईसी में पलता है कि रश्क हो जाएगा
ADVERTISEMENT









