IAS Amandeep Duli News: उत्तर प्रदेश में हाल ही में 46 आईएएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. इस ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद जिस एक अधिकारी की खूब चर्चा है उनका नाम IAS अमनदीप डुली है. 2015 बैच के आईएएस अधिकारी अमनदीप डुली ने महज तीन महीने पहले 29 जुलाई 2025 को ही ललितपुर के जिलाधिकारी का पद संभाला था. इस बीच दिवाली के मौके पर उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर ललितपुर के लोगों को शुभकामनाएं दीं. हिंदी और अंग्रेजी में दिए गए इस वीडियो संदेश में उन्होंने लोगों से पॉल्यूशन फ्री दिवाली मनाने की अपील की थी.
ADVERTISEMENT
IAS अमनदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके कुछ ही समय बाद जब तबादला सूची आई, तो उसमें अमनदीप का नाम भी शामिल था. सूत्रों के मुताबिक, उनके इस तबादले के पीछे एक वजह इस वीडियो संदेश को भी माना जा रहा है. उन्हें अब लखनऊ में अपर आयुक्त, मनरेगा के पद पर नियुक्त किया गया है.
यहां देखिए IAS अमनदीप का वायरल वीडियो
कौन हैं IAS अमनदीप डुली?
मूल रूप से आंध्र प्रदेश के अनंथागिरी जिले के रहने वाले अमनदीप डुली का जन्म 8 दिसंबर 1990 को हुआ था. उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में 399वीं रैंक हासिल की थी. ललितपुर में डीएम बनने से पहले वह झांसी में असिस्टेंट कलेक्टर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एडिशनल सीईओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं.
यहां नीचे देखिए IAS अमनदीप की पोस्टिंग डिटेल्स
ये भी पढ़ें: देवरिया की डीएम IAS दिव्या मित्तल ने अन्नकूट महोत्सव में झूम कर किया डांस... देखते ही रह गए लोग
ADVERTISEMENT









