UP Weather Update: चक्रवाती तूफान मोंथा के असर पर IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन इलाकों में होगी तेज बारिश

चक्रवात मोंथा के असर से यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने अगले तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया. वाराणसी-मिर्जापुर समेत इन क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरेगा.

up weather forecast today

यूपी तक

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 08:42 AM)

follow google news

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ा है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में देर रात से ही बादलों की आवाजाही जारी है. इस बीच कहीं हल्की, कहीं मध्यम बारिश का दौर भी जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन लगातार बदलते मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

यह भी पढ़ें...

30-31 अक्टूबर: इन जिलों में भारी बारिश का खतरा


30 और 31 अक्टूबर को वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदासनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट जैसे जिलों में भी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान तेज़ हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार तक चलेंगी. 

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक को बताया है कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात मोंथा उत्तर प्रदेश के मौसम को अगले तीन दिन बदल देगा. पूर्वांचल व दक्षिणी यूपी के जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम और कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है. 

तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट

बारिश और तेज हवाओं के कारण अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2-4°C तक की कमी देखी जाएगी. ठंड का असर भी बढ़ेगा. आने वाले दिनों में रात और सुबह अधिक ठंडी महसूस हो सकती है. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है. 

अगले 72 घंटों में यूपी के मौसम में क्या रहेगा खास? 

पश्चिमी यूपी 29 अक्टूबर यानी आज शुष्क रहेगा. पूर्वी यूपी के ग्रामीण इलाकों में बारिश और बिजली चमक का दौर जारी रहेगा. आने वाले तीन दिन आकाश में बादलों की सक्रियता, बारिश और तापमान में लगातार गिरावट की उम्मीद.

    follow whatsapp