बिहार के सिवान में बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे और आरजेडी प्रत्याशी ओसामा को लेकर ये बोले सीएम योगी

UP News: योगी आदित्यनाथ ने सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे और आरजेडी प्रत्याशी ओसामा पर जुबानी हमला बोला.

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ (फाइल फोटो)

यूपी तक

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 01:27 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिवान के बाहुबली रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे और आरजेडी-विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी ओसामा सहाब को लेकर भी निशाना साधा.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में कहा, यहां आरजेडी ने अपना प्रत्याशी जिसे बनाया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस क्षेत्र के साथ-साथ देश-विदेश में भी कुख्यात है. सीएम योगी ने कहा, यहां आकर मुझे इस बात से बड़ा आश्चर्य हुआ. सीएम योगी ने आगे कहा, नाम भी देखो ना. जैसा नाम-वैसा काम.

'अब जानकी मंदिर का कर रहे विरोध'

सीएम योगी ने आगे कहा, आरजेडी और उनके लोग आज भी अयोध्या में राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं. अब ये लोग सीतामढ़ी में बनने वाले मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण और कॉरिडोर का भी विरोध कर रहे हैं.

सीएम योगी ने जनसभा में कहा, यह अपराधी फिर से जीवित न होने पाएं. उन्होंने आगे कहा, यह कांग्रेस, आरजेडी और सपा जैसे दलों को शोभा दे सकता है कि वह किसी पेशेवर अपराधी और माफिया को गले लगा ले. फिर बाबर और औरंगजेब की मजार में जाकर सजदा पढ़े. मगर ये किसी भी सच्चे भारतीय को शोभा नहीं दे सकता.

इस दौरान सीएम योगी ने जनता से कहा कि सिवान में जंगल राज मत आने दीजिये. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये सभी माफिया का विकास चाहते हैं. मगर यहां माफिया को पनपने नहीं देना है.

    follow whatsapp