हरियाणा नंबर के कार सवारों ने सहारनपुर में मोनिस को 8 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा! फिर ये हुआ

UP News: यूपी के सहारनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मोनिस नाम के शख्स को 8 किलोमीटर तक कार की बोनट पर घसीटा गया है.

UP News

राहुल कुमार

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 11:57 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कार सवार 4 युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार की बोनट पर एक शख्स को 8 किलोमीटर तक घसीटा है. इस दौरान पीड़ित मदद के लिए चिल्लाता रहा. मगर उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. इसके बाद किसी तरह से शख्स ने अपनी जान बचाई. फिर पुलिस ने आरोपी कार सवारों का पीछा किया और आरोपियों को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि जिस कार ने शख्स को बोनट पर घसीटा, उस कार पर पुलिस का टैग लगा हुआ था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर किया-वीडियो देखिए

देहरादून से लौट रहा था परिवार

यह घटना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां सोमवार रात एक परिवार देहरादून से मेरठ की तरफ जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही वह रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर पहुंचा, तभी हरियाणा नंबर की एक कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी.

आरोप है कि विरोध करने पर हरियाणा नंबर की कार में सवार आरोपियों ने पीड़ित मोनिस के साथ मारपीट की. इस दौरान हरियाणा नंबर की कार में सवार आरोपियों ने पीड़ित को अपनी कार के बोनट पर डाला और करीब 8 किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ा दी.

पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर, उसे जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया, 2 गाड़ी आपस में टकरा गई थीं, जिसको लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित कार की बोनट पर था. काफी दूर तक गाड़ी भागती रही और शख्स बोनट पर ही लटका रहा. फिर किसी तरह पीड़ित को उतार लिया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. कार चालक पुलिस गिरफ्त में हैं. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp