UP Weather Update: यूपी में 31 अक्टूबर तक इन 25 जिलों में होगी बेमौसम बारिश... ऐसा हो जाएगा तापमान

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक बेमौसम बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनकी पूरी लिस्ट आगे रिपोर्ट में देखिए.

UP Weather Update

यूपी तक

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 01:39 PM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक साथ बने दो बड़े मौसम सिस्टम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक बेमौसम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बारिश का यह दौर दो चरणों में प्रदेश को प्रभावित करेगा, जिससे दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें...

बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में आज बारिश

अरब सागर में बने एक मौसम तंत्र का असर आज यानी 27 अक्टूबर को मुख्य रूप से बुंदेलखंड और उससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों पर दिखाई देगा. इन इलाकों में नमी बढ़ने के कारण हल्की से मध्यम बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है. आज झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और इटावा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जैसे जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.

चक्रवाती तूफान का असर पूर्वांचल पर दिखेगा

बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर चक्रवाती तूफान बन रहा है, जो 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा. इसके बाद यह तूफान कमजोर होकर उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा. इसके बचे हुए असर के कारण 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, चंदौली और भदोही शामिल हैं.

कैसा रहेगा तापमान?

मौसम विभाग के अनुसार, इन दोनों सिस्टम के कारण प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. बारिश और बादल छाए रहने से अगले 4-5 दिनों में दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे दिन में हल्की ठंडक महसूस होगी. हालांकि, रात के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, यह सामान्य के आसपास ही बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: NCR, पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट... छठ पर मौसम को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

    follow whatsapp