UP Weather Update: मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर दिया डरावना अपडेट... अगले 24 से 36 घंटों में इन जिलों में बारिश का तांडव

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सक्रिय मॉनसून से अगले 36 घंटे तक जारी रहेगी भारी बारिश. लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान गिरा. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के ताजा अपडेट में जानें पूरा पूर्वानुमान.

UP Weather Update

यूपी तक

• 09:12 PM • 03 Aug 2025

follow google news

UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मॉनसून को लेकर एक ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार प्रदेश में सक्रिय मॉनसून की वजह से अगले 24 से 36 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में बड़ी गिरावट आई है. यह राहत 5 अगस्त से कम होगी. 6 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में मॉनसून का 'रौद्र' रूप

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, प्रदेश में मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गया है. मॉनसून ट्रफ रेखा अब शामली, शाहजहांपुर और लखनऊ से होकर गुजर रही है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान:

  • अगले 24-36 घंटों तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
  • 5 अगस्त से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी, लेकिन 6 अगस्त तक भारी वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी.

इन जिलों में दर्ज हुई रिकॉर्ड बारिश

आज सुबह 08:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिनमें प्रमुख हैं:

  1. सिद्धार्थनगर: 96 मिमी
  2. फुर्सतगंज-अमेठी: 70.1 मिमी
  3. बरेली: 66.6 मिमी
  4. कौशांबी: 65.5 मिमी

लखनऊ में बारिश का हाल जानिए

राजधानी लखनऊ में भी मूसलाधार बारिश हुई. मलिहाबाद में 61.5 मिमी और एयरपोर्ट पर 34.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके चलते लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8°C नीचे, यानी 28.5°C पर लुढ़क गया. कल भी राजधानी में ज्यादातर जगहों पर मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: कल मॉनसूनी बारिश का भयंकर अटैक... इन 4 जिलों में रेड, 9 में ऑरेंज और 31 में येलो अलर्ट जारी

 

 

    follow whatsapp