UP Weather: नोएडा समेत NCR के लोग हो जाएं सावधान! आज तापमान जाएगा 45°C, Heat Wave का अलर्ट जारी

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब प्रचंड गर्मी का दौर शुरू गया है. सूबे में पड़ रही गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. चलिचिलाती गर्मी के इस मौसम में कई जगह हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है.

UP Weather

यूपी तक

• 10:13 AM • 18 May 2024

follow google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब प्रचंड गर्मी का दौर शुरू गया है. सूबे में पड़ रही गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. चलिचिलाती गर्मी के इस मौसम में कई जगह हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है. लोगों को इस बीच बारिश का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मेघ बरसेंगे इसकी अभी दूर-दूर तक संभावना नहीं दिख रही है. इस बीच लोग बस यही जानना चाहते हैं कि आज उनके इलाके में कैसा मौसम रहेगा. यूपी के बड़े शहरों में आज कैसा तापमान रहेगा, उसकी तफ्सील से जानकारी आप खबर में आगे हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुमान के मुताबिक, आज यानी शनिवार को नोएडा में अधिकतम तापमान 45°C तक जा सकता है. वहीं, यहां न्यूनतम तापमान 28°C रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग नोएडा ने आज हीट वेव चलने का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 20 मई तक दोपहर में लू चलेगी और अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. 

 

 

कैसा रहेगा आज यूपी के 7 बड़े जिलों का तापमान?

लखनऊ:

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तामपान 28 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

वाराणसी:

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में शनिवार को न्यूनतम तामपान 28 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

प्रयागराज:

मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में 18 मई को न्यूनतम तामपान 29 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कानपुर:

IMD के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तामपान 29 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

मेरठ:

मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में शनिवार को न्यूनतम तामपान 27 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

अलीगढ़:

IMD के अनुसार, अलीगढ़ में आज न्यूनतम तामपान 28 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

Moradabad:

मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को मुरदाबाद में न्यूनतम तामपान 27 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

    follow whatsapp