UP Weather Update: मॉनसून अब उत्तर प्रदेश में अपने शबाब पर है. आज यानी 4 अगस्त को यह कई जिलों के लिए आफत बनकर बरस सकता है, जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. अगले 48 घंटों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए जो अलर्ट जारी किए हैं, उनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है:
अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट
इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है:
- गोंडा
- बहराइच
- सीतापुर
- बाराबंकी
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
जिन जिलों में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है, उनमें ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके में भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे यहां भी मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है- फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं और आसपास के इलाके.
बिजली गिरने और तूफान का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बांदा से लेकर झांसी और सहारनपुर से लेकर बलिया तक, प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात (बिजली गिरने) का खतरा बना रहेगा. लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली कड़कने के समय खुले में न निकलें.
ADVERTISEMENT
