UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 24 से 27 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 25 अगस्त से एक लो-प्रेशर सिस्टम बन रहा है, जिसकी वजह से नमी बढ़ेगी और हवाएंं नमीयुक्त होंगी. इसका असर मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के जिलों में देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में बारिश का सिलसिला
मौसम विज्ञान मोहम्मद दानिश के अनुसार, 25, 26 और 27 अगस्त को बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना रहेगा. हालांकि, यह बारिश हल्की होगी और किसी तरह का कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया गया है. यह सिलसिला लगभग तीन से चार दिनों तक चल सकता है.
23 से 27 अगस्त तक इन जिलों में हो सकती है बारिश:
23-24 अगस्त:
सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज
25 अगस्त:
बांदा, चित्रकूट (बुंदेलखंड), ललितपुर, महोबा, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र
26 अगस्त:
जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया (पूर्वी उत्तर प्रदेश)
27 अगस्त:
लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिले
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में आ गई मॉनसून के वापसी की डेट... सबसे पहले सूबे के इस हिस्से से होगी विदाई
ADVERTISEMENT
