पूरे उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड की औपचारिक शुरुआत हो गई है. पिछले 24 घंटों में कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9.0°C तक पहुंच गया. ये सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. यह इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. ये इस बात की ओर इशारा है कि जिसने राज्य में शीत लहर (Cold Wave) की स्थिति को और मजबूत कर दिया है.
ADVERTISEMENT
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में ठंड की तीव्रता बनी रहेगी.
यूपी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5°C तक नीचे
यूपी में सर्द हवाओं की वजह से रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे अब रात और सुबह के समय तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रातें सर्द हो गई हैं, लेकिन दिन का अधिकतम तापमान अभी भी 30°C के आसपास बना हुआ है. इससे दोपहर में लोगों को हल्की राहत मिल रही है.
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
1.कानपुर IAF 30.6 (NA)
2.बस्ती 30.0 (-1.4)
3.बहराइच 29.6 (-0.3)
4. वाराणसी BHU 29.5 (-0.9)
5.गोरखपुर 29.4 (-1.2)
पिछले 24 घन्टे में सबसे कम न्यूनतम तापमान
1.कानपुर नगर 9.0 (-5.0)
2.इटावा 9.2 (-5.5)
3.मेरठ 10.5 (-2.4)
4.फुर्सतगंज 10.6 (-4.2)
5.बरेली 11.0 (-4.5)
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र का टेंप्रेचर मैप यहां नीचे देखिए
IMD का कोल्ड वेव अलर्ट: 15 नवंबर तक ठंड जारी
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन ठंड की तीव्रता बनी रहेगी. IMD के अनुसार 15 नवंबर तक मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. पड़ोसी राज्यों में गंभीर ठंड का यह असर उत्तर प्रदेश के तापमान को भी नीचे बनाए रखेगा.
दिल्ली-NCR का पूर्वानुमान
दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. अगले चार दिनों (11 से 14 नवंबर) तक यहां न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय हल्की धुंध या कोहरा छाएगा और उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं ठंडक बढ़ाएंगी.
अगले एक सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्व भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगाउत्तर भारत में जहां ठंड पड़ रही है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बिल्कुल उलट है. तमिलनाडु और केरल में बने दो चक्रवाती परिसंचरणों के कारण तमिलनाडु, केरल और माहे में एक-दो दिन भारी बारिश होने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT









