UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब घने कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 29 जनवरी के लिए राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. तराई बेल्ट और पश्चिमी यूपी के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान विजिबिलिटी काफी कम रहने वाली है, जिसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 29 जनवरी से 30 जनवरी की सुबह तक कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली एवं पीलीभीत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
बढ़ सकती हैं मुश्किलें
प्रशासन ने हाईवे पर चलने वाले वाहनों के लिए 'एडवाइजरी' जारी की है. तराई के जिलों में नमी के चलते कोहरा इतना घना हो सकता है कि सामने की सड़क देख पाना भी चुनौतीपूर्ण होगा. विभाग ने लोगों को बिना जरूरत देर रात और तड़के सफर न करने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT









