उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग ने अपना ताजा अपडेट दे दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने 19 दिसंबर के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बर्फीली हवाओं और सफेद अंधेरे (कोहरा) के कारण जनजीवन की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य रह सकती है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने जिलेवार अलर्ट की सूची इस प्रकार दी है:
रेड अलर्ट (अत्यधिक घना कोहरा): देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर.
ऑरेंज अलर्ट (घना से बहुत घना कोहरा): हरदोई, अयोध्या, अमरोहा, संभल, बदायूं.
येलो अलर्ट (घना कोहरा): प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज.
येलो अलर्ट (शीत दिवस/Cold Day): कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर.
प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि अत्यधिक कोहरे और ठंड को देखते हुए सुरक्षित यात्रा करें और रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें.
ये भी पढ़ें: सर्दी के सितम और कोहरे के कोहराम ने किया परेशान, कानपुर से मेरठ तक इन 13 जिलों में कैसा है मौसम
ADVERTISEMENT









