UP News: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोहरे को देखते हुए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार एक्टिव हो गई है. अब यूपी परिवहन विभाग ने बस संचालन को लेकर काफी अहम और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी परिवहन विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगर अत्यधिक घना कोहरा है तो ऐसे में रात के समय बसों का संचालन हर हाल में रोका जाए. यूपी परिवहन की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी मार्ग पर यात्री मौजूद हों और यात्रा अत्यंत आवश्यक हो, तो बसों का संचालन पूरी तरह बंद करने के बजाय सुरक्षा मानकों के तहत बसों को ग्रुप में और धीमी गति से चलाया जाए, जिससे आगे चल रही बस को देखकर चालक को दिशा और दूरी का अंदाजा मिल सके और हादसों की आशंका कम हो.
दृश्यता 50 मीटर से कम हो फौरन बंद रोकी जाए…
परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर एक्सप्रेसवे या अन्य मार्गों पर दृश्यता 50 मीटर से कम हो जाए, तो बसों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए. इसके लिए टोल प्लाजा, जन सुविधा केंद्र या अन्य सुरक्षित स्थलों का उपयोग किया जाएगा.
अधिकारियों को भी निर्देश
इसी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखने, स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस से समन्वय बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही बस चालकों को फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य उपयोग के लिए कहा गया है.
ADVERTISEMENT









