यूपी में गांव की महिलाओं को मिलने जा रहा बिजनेस वूमन बनने का मौका, ये तैयारी जान लीजिए

योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल: ग्रामीण महिलाएं बनेंगी आधुनिक उद्यमी. 18 दिसंबर को लखनऊ में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम, जहां देश-विदेश के विशेषज्ञ मार्केट और बिजनेस स्किल की ट्रेनिंग देंगे.

Yogi Government Business Woman Scheme (File pic)

यूपी तक

• 06:54 PM • 17 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है. अब ग्रामीण महिलाएं सिर्फ कामगार नहीं बल्कि सफल और आधुनिक 'बिजनेस वूमन' के रूप में अपनी पहचान बनाएंगी. इसके लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत देश-विदेश के विशेषज्ञ (इंटरनेशनल एक्सपर्ट) सीधे ग्रामीण महिलाओं को बिजनेस स्किल की ट्रेनिंग देंगे.

यह भी पढ़ें...

18 दिसंबर को लखनऊ में जुटेंगी हर जिले की उद्यमी

महिला नेतृत्व वाली उद्यमिता को मजबूती देने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ में एक राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 18 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के हर जिले से महिला उद्यमी एक मंच पर जुटेंगी. यह मंच उन्हें देश-विदेश के विशेषज्ञों से सीखने और उनके अनुभव जानने का मौका देगा.

पारंपरिक आजीविका से आधुनिक बिजनेस मॉडल तक का सफर

योगी सरकार का विजन ग्रामीण महिलाओं को पारंपरिक आजीविका के दायरे से निकालकर आधुनिक बिजनेस मॉडल से जोड़ना है. इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस महिलाओं को तीन महत्वपूर्ण स्तंभों टेक्नोलॉजी, मार्केट और फाइनेंस के बीच सही तालमेल बैठाने की व्यावहारिक ट्रेनिंग देना है. इसका उद्देश्य यह है कि महिलाएं अपने उत्पादों को केवल स्थानीय सीमाओं तक ही सीमित न रखें, बल्कि उन्हें बड़े बाजार तक पहुंचाकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें.

जीविकोपार्जन-केंद्रित प्रौद्योगिकियों पर विशेष फोकस

सरकार ऐसी तकनीकों और नवाचारों को प्राथमिकता दे रही है जो सीधे महिलाओं की आय बढ़ाने और उन्हें स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने में सहायक हों. इस पहल में जीविकोपार्जन-केंद्रित प्रौद्योगिकियों पर विशेष फोकस किया जाएगा. कार्यक्रम में विशेष सत्र आयोजित होंगे. इसमें बाजार-तैयार तकनीकों, संस्थागत सहयोग, फाइनेंस तक आसान पहुंच जैसे विषयों पर चर्चा होगी

सफल बिजनेस वूमन के रूप में उभरेंगी ग्रामीण महिलाएं

ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने इस पहल पर रोशनी डालते हुए बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश की महिला उद्यमी अब राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना रही हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण महिलाएं केवल कामगार नहीं, बल्कि सफल बिजनेस वूमन के रूप में उभरेंगी. सरकार के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मविश्वास के साथ उद्यमिता की दुनिया में कदम रखेंगी. इससे गांव की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. सरकार, तकनीकी संस्थानों, वित्तीय एजेंसियों और समुदाय-आधारित संगठनों के समन्वय से महिला उद्यमियों के लिए एक मजबूत और सहायक इकोसिस्टम तैयार कर रही है. यह पहल महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की एक मजबूत मिसाल बनने की ओर अग्रसर है.

    follow whatsapp