रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया. जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया अपनी रॉयल लाइफ के लिए जाने जाते हैं. उनके पास महंगे विदेशी हथियारों के जखीरे से लेकर लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि राजा भैया के पास एक ऐसी जीप है जो 81 साल पुरानी है. बताया गया है कि इस जीप को राजा भैया के राजभवन बैंती में सुरक्षित रखा गया है. जीप की खासियत के साथ जानिए इसकी पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
सबसे पहले देखिए जीप की फोटो:
बता दें कि साल 1941 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जीप कंपनी की शुरुआत हुई थी. तस्वीर में दिखाई दे रही ये जीप साल 1944 में बनी थी. इसे 81 साल पूरे हो चुके हैं. इस एंटीक वाहन को राजभवन बेंती राजा भैया के संरक्षण में पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. इसकी विशेषता यह है कि इसमें इतनी उच्च गुणवत्ता के लोहे और अन्य धातुओं का प्रयोग हुआ है कि इसमें आज तक एक भी जंग नहीं लगी.
इस जीप में उस समय की आवश्यकता अनुसार फावड़ा और कुदाल भी लगी होते थी जो सफर के दौरान रास्ते बनाने या साफ करने के काम आते थे. यह वही ऐतिहासिक वाहन है जिसने पूरे द्वितीय विश्व युद्ध की दिशा बदल दी थी. इसे उस दौर में द्वितीय विश्व युद्ध का चमत्कार भी कहा जाता था.
ये भी पढ़ें: राजा भैया के अस्तबल में पहुंचा ट्रोजन, इस बेशकीमती घोड़े को देख लिया तो अब इसकी कहानी भी जान लीजिए
ADVERTISEMENT









