UP News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय हिजाब विवाद को लेकर घिरे हुए हैं. बता दें कि बिहार सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त आयुष डॉक्टर का हिजाब खींच लिया था. इसके बाद से विवाद शुरू हो गया था. इसी को लेकर अब समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने बिहार सीएम के खिलाफ कदम उठाया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने बुधवार को हिजाब विवाद को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आपको बता दें कि इस विवाद को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी एक ऐसा बयान दिया था, जिसपर विवाद हो गया था.
सुमैया राणा ने ये कहा
इस घटना के बारे में बात करते हुए सुमैया राणा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, इस घटना ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जो इतने महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर है, इस तरह का व्यवहार करता है, तो यह उसके (नीतीश कुमार) सहयोगियों को भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल होने के लिए बढ़ावा देता है.
संजय निषाद के बयान पर भी हुआ था विवाद
बता दें कि इस मामले को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा था, ‘सिर्फ हिजाब छूने से इतना हंगामा हो गया. सोचिए, अगर उन्होंने कहीं और छुआ होता तो क्या होता.’ सुमैया राणा ने इस बयान को लेकर भी संजय निषाद के खिलाफ एफआईआर करवाई है.
हुआ क्या था?
इस पूरे विवाद का वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में दिख रहा था, जब हिजाब में नवनियुक्त डॉक्टर नियुक्त पत्र लेने आई तो बिहार सीएम ने उनसे पूछा यह क्या है? इस दौरान मंच पर खड़े नीतीश कुमार थोड़ा झुके और उन्होंने महिला डॉक्टर का हिजाब नीचे खींच दिया. इसके बाद से ही इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया.
ADVERTISEMENT









