UP Fog red alert: आगरा, कानपुर और गोरखपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे से विजिबिलिटी 0, इन जिलों में फॉग का रेड अलर्ट

UP News: आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त कोहरा देखने को मिला है. इसको लेकर कई जगह विजिबिलिटी 0 तक पहुंच गई है. अब इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

UP News

यूपी तक

18 Dec 2025 (अपडेटेड: 18 Dec 2025, 09:09 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने अपने पैर पसार लिए हैं. घना से बेहद घना कोहरा और शीतलहर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. खासकर आगरा, कानपुर और गोरखपुर एयरपोर्ट पर बेहद घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 0 मीटर दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में घने कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

इन एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी जीरो

IMD की नाइट माइक्रोफिजिक्स सैटेलाइट इमेज में गंगा के मैदानी इलाकों खासकर उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से पर मोटे फॉग/लो क्लाउड की मोटी परत साफ दिख रही है. इस इमेज के अनुसार आगरा, कानपुर और गोरखपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 0 मीटर तक गिर गई. दिल्ली के पालम और सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास दर्ज हुई है. बहुत कम विजिबिलिटी के कारण कई जगह एयर और रोड ट्रैफिक को धीमा या अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. 

ठंड बढ़ी, लखनऊ में बदला स्कूल टाइम

प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड भी तेज हो गई है और न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि बरेली में अधिकतम तापमान केवल 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे और शीतलहर से बचाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 दिसंबर को सभी जिलों के प्रशासन को जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है. इसमें अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरों की मॉनिटरिंग और हेल्थ सर्विसेज को अलर्ट रखना शामिल है. लखनऊ में कोहरे के कारण डीएम ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए आदेश दिया है कि अब कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगी ताकि बच्चों को घने कोहरे और ठंड से बचाया जा सके.​

किन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक को बताया है कि 18 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर घने से अत्यंत घने कोहरे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट वाले जिलों में देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिले शामिल हैं. यहां विजिबिलिटी कई बार 50 मीटर से कम रहने की आशंका है. कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में कोल्ड वेब के साथ घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी है.​

19 से 23 दिसंबर तक का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19, 20 और 21 दिसंबर को प्रदेश में मौसम सामान्य तौर पर साफ रह सकता है. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा और कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है. 20 और 21 दिसंबर को भी सुबह के घंटों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है, जबकि दिन में धूप निकलने से हल्की राहत मिल सकती है. 22 और 23 दिसंबर को मौसम साफ रहने के साथ सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की आशंका है, इसलिए सुबह-सुबह सफर करने वालों को अभी कुछ दिन और सतर्क रहने की जरूरत है.​

जानिए AQI की स्थिति

घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के बीच IMD और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात और सुबह के समय वाहन चलाते वक्त लो बीम हेडलाइट, फॉग लाइट और इंडिकेटर का इस्तेमाल करें और रफ्तार नियंत्रित रखें. जिन जिलों में रेड या ऑरेंज अलर्ट लागू है वहां बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने, गर्म कपड़े पहनने और शरीर को गर्म रखने की सलाह दी गई है. राजधानी लखनऊ का AQI 174 रिकॉर्ड किया गया है जो वायु गुणवत्ता की मॉडरेट श्रेणी में आता है. ऐसे में सांस संबंधी दिक्कत वाले लोगों के लिए मास्क पहनना और सुबह की सैर से बचना बेहतर माना जा रहा है.

    follow whatsapp