UP Weather update: यूपी के इन इलाकों में कोहरे का अलर्ट, इतना नीचे गिर सकता ट्रेंप्रेचर, IMD का अपडेट जानिए

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

up-weather-today-

यूपी तक

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 08:39 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में चक्रवात 'मोंथा' का असर खत्म होने के बाद अब मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. दिन में गुनगुनी धूप मिल रही है. शाम और रात में ठंड का एहसास बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

पूर्वी यूपी में कोहरे की चेतावनी, पश्चिमी यूपी शुष्क

हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक से लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव दिखने वाला है. 4 नवंबर (मंगलवार) को पूर्वी यूपी के कई जिलों में सुबह और रात के समय छिछला से मध्यम कोहरा या धुंध छाने की संभावना है. इनमें वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, रायबरेली सहित आसपास के जिले शामिल हैं. यहां हल्का कोहरा/धुंध दिखाई देगा.

पश्चिमी यूपी में 4 नवंबर को मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. पूरे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. यूपी के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 20°C से काफी नीचे आ गया है. मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 15.5°C दर्ज किया गया है.

राजधानी लखनऊ में आज (4 नवंबर) अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 18°C के करीब रहने का अनुमान है. दिन में हल्की धुंध के बाद मौसम साफ हो जाएगा.

बारिश का कोई अलर्ट नहीं, शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि वैसे तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, लेकिन यूपी में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 4 और 5 नवंबर को यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि प्रदेश में 9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और इस अवधि में कहीं भी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

IMD के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड और बढ़ेगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. इससे इन राज्यों में ठंड बढ़ेगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान नीचे गिरेगा. इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ने के रूप में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: दरोगा से DSP बने ऋषिकांत शुक्ला की 100 करोड़ की संपत्ति, कानपुर में तैनाती के दौरान दोनों हाथों से बंटोरा पैसा!

 

    follow whatsapp