UP Weather Update: सक्रिय मॉनसून उत्तर प्रदेश में लगातार अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. मौसम विभाग ने अब 4 अगस्त के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rain) के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. अगले 48 घंटों तक मॉनसून की सक्रियता इसी तरह बनी रहेगी, जिससे व्यापक बारिश और वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश भर के लोगों को इस दौरान खास सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर जांचने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT
अत्यधिक भारी बारिश की संभावना (रेड अलर्ट)
मौसम विभाग ने गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी एवं आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश की संभावना (ऑरेंज अलर्ट)
IMD ने बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश की संभावना (येलो अलर्ट)
मौसम विभग ने फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मेघगर्जन/वज्रपात का खतरा
इसके साथ ही प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात (बिजली गिरने) का खतरा बना रहेगा, जिसके लिए भी विस्तृत चेतावनी जारी की गई है. इसमें बांदा से लेकर झांसी और सहारनपुर से लेकर बलिया तक, प्रदेश के लगभग सभी जिले शामिल हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की रफ्तार हुई तेज... आज इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
ADVERTISEMENT
