UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का दौर अब लगभग खत्म हो चुका है. मॉनसून अभी पूर्वांचल के दक्षिणी-पूर्वी भाग में कुछ हद तक सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार यहां से भी मॉनसून अगले 24 घंटों में विदाई ले लेगा. मॉनसून के बाद आगे का मौसम कैसा रहेगा इसे लेकर IMD के लखनऊ केंद्र ने जानकारी दी है. IMD ने बताया है कि 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग द्वारा शनिवार 11 अक्टूबर को जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में पूरे सप्ताह मौसम के शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. विभाग ने इस अवधि के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी, जैसे कि भारी बारिश, आंधी या ओलावृष्टि, जारी नहीं की है.
यह पूर्वानुमान बताता है कि प्रदेश में मॉनसून की विदाई के बाद अब मौसम स्थिर हो गया है. बारिश न होने से दिन में हल्की धूप और रात में हल्की ठंड का अनुभव हो सकता है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों की सिंचाई के लिए मौसम की इस स्थिति को ध्यान में रखें.
ADVERTISEMENT
