UP Weather update: यूपी में 11 और 12 नवंबर को इन 24+ जिलों में चलेगी शीत लहर! IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 24 से अधिक जिलों के लिए 11 और 12 नवंबर को शीत लहर (Cold Wave) का यलो अलर्ट जारी किया है.

Cold wave alert in UP

यूपी तक

10 Nov 2025 (अपडेटेड: 10 Nov 2025, 05:33 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 24 से अधिक जिलों के लिए 11 और 12 नवंबर को शीत लहर (Cold Wave) का यलो अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी मुख्य रूप से राज्य के मध्य और दक्षिणी-मध्य क्षेत्रों के लिए दी गई है. यहां तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

किन इलाकों में है शीत लहर का 'यलो अलर्ट' (11-12 नवंबर )

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार मध्य और दक्षिणी-मध्य क्षेत्रों के जिलों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी और लोगों को 'अपडेट रहने' की सलाह दी गई है. इनमें आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, कन्नौज, हरदोई, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, फतेहपुर, कौशांबी, अमेठी, बहराइच, झांसी, जालौन, ललितपुर, मैनपुरी, सोनभद्र और मीरजापुर जैसे जिले शामिल हैं. 

लखनऊ मौसम केंद्र के इस शीतलहर के अपडेट को यहां नीचे देखा जा सकता है

यूपी के पड़ोसी राज्यों में भी भीषण ठंड


IMD के मुख्य पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश उन राज्यों में शामिल है जहां 11 से 12 नवंबर के दौरान शीतलहर की स्थिति रहने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी 11-12 नवंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर (Severe Cold Wave) की स्थिति रहने की संभावना है. पड़ोसी राज्य में इस तीव्र ठंड का असर यूपी के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों पर पड़ेगा. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा में भी इसी अवधि के दौरान शीतलहर की संभावना है. 

IMD का लेटेस्ट अपडेट नीचे देखिए

2-3°C कम रहेगा पारा


मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि उत्तर-पश्चिम भारत (जिसमें यूपी भी शामिल है) में अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. यह तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. यह गिरावट मैदानी इलाकों में ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रवाह के कारण है.इसके अलावा पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इस दौरान दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. खासकर तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश देखने को मिलेगी. 

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह और रात के समय बढ़ी हुई ठंड से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 31 अक्टूबर तक इन 25 जिलों में होगी बेमौसम बारिश... ऐसा हो जाएगा तापमान

 

    follow whatsapp