UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को तेज हवाओं और हल्की बारिश ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार शाम तेज आंधी, गरज-चमक और बौछारों ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 46 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ मौसम केंद्र का पूर्वानुमान
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक मनीष के अनुसार, यह बदलाव दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय हुए मौसमी सिस्टम के कारण हुआ है, जो अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले चार से पांच दिनों तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
30 और 31 मई को विशेष सतर्कता
मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 और 31 मई को पूर्वांचल के कई जिलों में तेज आंधी और तूफान की पूरी संभावना है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ और आस-पास के जिलों में इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
ADVERTISEMENT
