UP Weather Update: झोंकेदार हवा और बिजली गिरने को लेकर 30 जिलों में अलर्ट जारी, इन जगहों के लिए हुई खास अपील

त्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को तेज हवाओं और हल्की बारिश ने बड़ी राहत दी है. जानें किन 30 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट.

UP Weather Update (Photo: Nischay Agarwal)

यूपी तक

27 May 2025 (अपडेटेड: 27 May 2025, 07:30 PM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को तेज हवाओं और हल्की बारिश ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार शाम तेज आंधी, गरज-चमक और बौछारों ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें...

मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना है. 

तेज और झोंकेदार हवाएं चलने की है संभावना

IMD ने बताया है, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में तेज और झोंकेदार हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

30 और 31 मई को विशेष सतर्कता

मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 और 31 मई को पूर्वांचल के कई जिलों में तेज आंधी और तूफान की पूरी संभावना है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ और आस-पास के जिलों में इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने को लेकर 46 जिलों में अलर्ट जारी, इन जगहों के लिए विशेष अपील की गई 

    follow whatsapp