UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और बारिश दोनों तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के अनुसार, 29 मई से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में न सिर्फ काले बादलों का डेरा होगा बल्कि गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
ADVERTISEMENT
इन 25 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना है.
इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं
IMD ने बताया है, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में तेज और झोंकेदार हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
30 और 30 मई को आंधी और तूफान
मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 और 31 मई को पूर्वांचल के कई जिलों में तेज आंधी और तूफान की पूरी संभावना है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ और आस-पास के जिलों में इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
ADVERTISEMENT
