UP Weather Updates : यूपी के इन 16 जिलों में आज खुलकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट

Uttar Pradesh Weather Updates : सावन के आते ही पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून मेहरबान हो गया है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में में झमाझम बारिश हुई जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं.

UP Monsoon updates

यूपी तक

25 Jul 2024 (अपडेटेड: 25 Jul 2024, 06:38 AM)

follow google news

Uttar Pradesh Weather Updates : सावन के आते ही पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून मेहरबान हो गया है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में में झमाझम बारिश हुई जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं. बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई जबकि कहीं-कहीं हल्के बादल भी छाए रहे. IMD ने बारिश के कारण आज यानी 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई की गई है.  मानसून के फिर से एक्टिव होने के कारण उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी में लखनऊ में भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में झमाझम बारिश भी हो सकती है. बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों उमस का प्रकोप था, ऐसे में बीते दो दिनों से हो रही बारिश राहत की किरण बनकर आई है. 

इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर के आसपास इलाकों में.

इन जिलों मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना

बाँदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, एस आर नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में.

    follow whatsapp