UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम (दिन का) और न्यूनतम (रात का) तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव प्रदेश में आ रही ठंडी हवाओं की दिशा बदलने और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के कारण हुआ है.
ADVERTISEMENT
तापमान में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई है. यह पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में फैला हुआ है. साथ ही इसके असर से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी एक और चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना है, जिसके कारण प्रदेश में आ रहीं ठंडी और सूखी उत्तर-पश्चिमी हवाएं अपनी दिशा बदल चुकी हैं.
अगले 2-3 दिन जारी रहेगी राहत, सुबह दिखेगा कोहरा
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगे भी दो और पश्चिमी विक्षोभों का प्रभाव बना रहेगा. इसके कारण आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में लगभग 2°C तक की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा पड़ सकता है, लेकिन दिन चढ़ने पर इसके तेजी से छंट जाने की भी संभावना है.
ADVERTISEMENT









