UP Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी में जारी किया बारिश का अलर्ट! जानें कब बरसेंगे बादल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बारिश को लेकर अर्लट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के कुछ इलाके में आगामी 5 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी तक

• 12:56 PM • 10 Apr 2024

follow google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी ने प्रदेशवासियों की चिंता बढ़ा दी है. सूबह की शुरूआत तेज धूप के साथ हो रही है. वहीं दोपहर में चलने वाली लू की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से बचने लगे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बारिश को लेकर अर्लट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के कुछ इलाके में आगामी 5 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल तेज धूप के साथ मौसम बिल्कुल सामान्य बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 से 12 अप्रैल तक यूपी के कुछ इलाके में आंशिक बादल छाए रहेंगे. ऐसे में दिन भर में  एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ेंगी. वहीं 13 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और 14 अप्रैल को बारिश पड़ने के साथ आंधी आ सकती है. मौसन विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में होने वाली हल्की बारिश के बाद लोगों को तेज धूप और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

ऐसा रहेगा आज यूपी के कुछ प्रमुख जिलों का मौसम

लखनऊ:

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तामपान 22 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

वाराणसी:

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में बुधवार को न्यूनतम तामपान 23 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

प्रयागराज:

मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में बुधवार न्यूनतम तामपान 24 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कानपुर:

IMD के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तामपान 23 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

मेरठ:

मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में बुधवार को न्यूनतम तामपान 18 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

    follow whatsapp