ये कारोबारी यूपी में देना चाहते हैं अपने कारोबार को विस्तार... सीएम योगी से कुछ ऐसा हुआ संवाद

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उद्योग जगत की उच्च स्तरीय बैठक के बाद उत्तर प्रदेश देश के बड़े इन्वेस्टमेंट हब के रूप में उभर रहा है. डिस्टिलरी, डिजिटल हेल्थ और स्टार्टअप सेक्टर में बड़े निवेश की संभावनाएं बनी हैं.

यूपी तक

• 06:24 PM • 19 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश अब केवल राजनीति का केंद्र नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट हब के रूप में उभर रहा है. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ और उद्योग जगत के बड़े प्रतिनिधियों के बीच हुई एक उच्च स्तरीय बैठक ने राज्य में औद्योगिक विस्तार की नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के दिग्गजों ने यूपी की कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ करते हुए अपने कारोबार को राज्य के कोने-कोने तक ले जाने की इच्छा जताई है.

यह भी पढ़ें...

डिस्टिलरी और बेवरेज सेक्टर में बड़े विस्तार की तैयारी

प्रमुख डिस्टिलरी समूहों में शुमार John Distilleries Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि उदित ने मुख्यमंत्री को कंपनी की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी उत्तर प्रदेश में अपने कारोबार के विस्तार की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार कर रही है. उदित के अनुसार, यूपी का विशाल उपभोक्ता आधार और राज्य की बेहतर कनेक्टिविटी किसी भी बड़े ब्रांड के लिए यहां निवेश का सबसे आकर्षक कारण है.

डिजिटल हेल्थ और टेक्नोलॉजी का नया हब बनेगा यूपी

हेल्थ-टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Indegene Limited ने यूपी को लेकर अपनी बात कही. कंपनी के प्रतिनिधि डॉ. सौरभ जैन ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में नया कार्यालय स्थापित करने जा रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल हेल्थ, लाइफ साइंसेज और टेक्नोलॉजी आधारित समाधानों के लिए यूपी तेजी से वैश्विक कंपनियों की पसंद बन रहा है.

स्टार्टअप और नए उद्यमों के लिए बेहतर माहौल

Zenfold Ventures LLP के प्रबंध निदेशक अरुण दुबे ने राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार का 'प्रो-एक्टिव' रवैया निवेशकों के मन में सुरक्षा और विश्वास का भाव पैदा करता है. यही कारण है कि नए उद्यम और स्टार्टअप यूपी में अपनी आर्थिक संभावनाएं तलाश रहे हैं.

सरकार की प्राथमिकताएं और सहयोग का भरोसा

बैठक के दौरान Kagunitha Consultancy और WMG Group के प्रतिनिधि कार्तिक एस. ने मुख्यमंत्री से विशेष चर्चा की. उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं वाले सेक्टर्स के बारे में जानकारी चाही ताकि वे सही दिशा में निवेश कर सकें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की नीतियां उद्योग-अनुकूल हैं. हम हर उस निवेशक का स्वागत करते हैं जो राज्य की प्रगति में भागीदार बनना चाहता है. सरकार हर संभव सहयोग और सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

क्यों यूपी बन रहा है निवेशकों की पहली पसंद?

उद्यमियों ने संवाद के दौरान तीन मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया जिसके कारण वे यूपी आना चाहते हैं:

मजबूत कानून व्यवस्था: उद्योगों के लिए सुरक्षित वातावरण.

बुनियादी ढांचा : एक्सप्रेस-वे और बेहतर बिजली आपूर्ति.

निवेश अनुकूल नीतियां: सब्सिडी और आसान क्लीयरेंस प्रक्रिया.

इस सकारात्मक संवाद से यह साफ है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर भी पैदा होंगे.

 यह भी पढ़ें: यूपी के इस मिशन से जुड़ रीता बन गईं 3 टैंक तालाबों की मालकिन, अब मछली से हो रही इतनी कमाई

    follow whatsapp