मदरसे में कमरे के अंदर झाड़ू लगाने पहुंची लड़की, गेट लगाकर मौलाना सलमान ने कर दिया बहुत गंदा काम!

बहराइच के रूपईडीहा में मदरसा संचालक मौलवी सलमान ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर रेप किया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पीड़िता के पिता ने पहले भी ऐसी घटनाएं होने का आरोप लगाया है.

आरोपी मौलाना सलमान

राम बरन चौधरी

19 Dec 2025 (अपडेटेड: 19 Dec 2025, 10:30 AM)

follow google news

बहराइच में रूपईडीहा इलाके के मदरसा दारुल उलूम गुलशने सैयद महबूब अशरफ के संचालक मौलवी सलमान ने हवस का एक ऐसा गंदा खेल खेला है जिसने सभी को शर्मसार कर दिया. यह कहानी उस बदकिस्मत 14 साल की छात्रा की है जिसकी मासूमियत को मौलवी सलमान ने रौंद दिया. छात्रा जिस मौलवी को अपना गुरु समझ रही थी असल में वो शिक्षक के रूप में दरिंदा था. मौलवी सलमान ने 14 साल की बच्ची को पढ़ाई और भविष्य के सपने दिखाए लेकिन मदरसे की चहारदीवारी के भीतर उसने लड़की के जिस्म संग गंदा खेल खेला.

यह भी पढ़ें...

12 दिसंबर को मौलवी ने किया था गंदा काम

मासूम ने दो साल पहले ही मजबूरी के चलते पढ़ाई छोड़ दी थी. लेकिन मदरसा संचालक मौलवी सलमान की नजरें उस पर टिकी थीं. उसने बच्ची के परिवार को फीस माफी का ऐसा लालच दिया कि माता-पिता अपनी लड़की को फिर से मदरसे भेजने को राजी हो गए. क्या पता था कि जिस मौलवी पर वो भरोसा कर रहे हैं, उसकी नजरें उनकी बेटी के भविष्य पर नहीं बल्कि उसके जिस्म पर जमी थीं. पिछले दस दिनों से वो फिर पढ़ने जाने लगी थी. पर 12 दिसंबर की वो तारीख उसकी जिंदगी में अंधेरा ले आई. 

 झाड़-फूंक वाले कमरे में हुआ था कांड

उस काली दोपहर मौलवी सलमान ने छात्रा को आवाज दी. बहाना था मदरसे के कमरे में झाड़ू लगाना. मासूम बच्ची ने पहले बाहर सफाई की. फिर मौलवी ने उसे कमरे के अंदर बुला लिया जहां वो झाड़-फूंक का काम किया करता था. कमरे का गेट लगाकर यहीं उसने बच्ची को हवस का शिकार बनाते हुए उसका कथित तौर पर रेप कर दिया. साथ ही धमकी दी, "अगर किसी को बताया तो जिंदा नहीं छोड़ूंगा."

बच्ची के पिता ने मौलवी सलमान के पुराने काले राज भी खोल दिए हैं. पिता का आरोप है कि इस मदरसे में पहले भी कई बेटियों की इज्जत लूटी जा चुकी है. मगर बदनामी के डर से उन मामलों को दबा दिया गया था. पर इस बार मामला हाथ से निकल चुका था. पीड़िता की मां ने हिम्मत दिखाकर आरोपी सलमान के खिलाफ थाने में शिकायत दी. 

पीड़िता के भाई ने ये सब बताया

पीड़िता के भाई से यह पूछे जाने पर कि 'क्या यह मदरसा अवैध है' पर उसने कहा कि उसने इस बात की जानकारी नहीं है. पर साथ ही उसने यह भी कहा कि आरोपी मौलवी यहां 10-12 साल से पढ़ाता है. उसने यह भी कहा कि यह मदरसा एक बार गिराया जा चुका है.

इस मामले पर नानपारा सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुप सिंह ने बताया कि '17 दिसंबर को एक महिला द्वारा थाना रूपईडीहा पर आकर सूचना दी गई कि उसकी बच्ची की उम्र 14 साल है. वह गांव के ही मदरसे में पढ़ने जाया करती थी. उसी मदरसे के मौलाना ने उसकी बच्ची को अपने कमरे में झाड़ू लगाने के बहाने बुलाया और गलत काम किया. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल थाना रूपईडीहा पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलाना को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: तीन बेटियों में एक बेटा अम्बेश ही निकल गया अपने मां-बाप का हत्यारा, जौनपुर के इस डबल मर्डर केस ने मचा दी सनसनी

    follow whatsapp