UP Sewamitra Service: क्या आपको घर बैठे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर या ब्यूटी सर्विस चाहिए? तो आपको बता दें कि अब आपको इसके लिए न तो बाजार की खाक छाननी होगी, न ही भरोसेमंद कारीगर खोजने की मशक्कत करनी पड़ेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा मित्र’ सर्विस ने आम जनता की ये बड़ी टेंशन खत्म करने की कोशिश की है. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म यूपी के लोगों को बिजली, प्लंबिंग, बढ़ईगिरी, ब्यूटी पार्लर, मरम्मत, एसी-सर्विसिंग जैसी 70+ सेवाएं एक ही जगह मुहैया करा रहा है. खबर में आगे जानिए आप कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं?
ADVERTISEMENT
सबसे पहले जानिए क्या है सेवा मित्र?
सेवा मित्र (Seva Mitr) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन सर्विस एग्रीगेटर वेबसाइट और मोबाइल एप है, जो लोगों को प्रामाणिक, प्रशिक्षित और वेरिफाइड प्रोफेशनल्स से जोड़ती है ताकि वे घरेलू जरूरतों के लिए सेवाएं ले सकें. मालूम हो कि इस सेवा को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें: शादी से 10 दिन पहले बिजनौर की भावना शर्मा को रोड पर ही पिता-बहन के सामने मार दी गई गोली, हत्यारा ये निकला
सेवा मित्र क्या-क्या सेवाएं देती है?
सेवा मित्र प्लेटफॉर्म पर दर्जनों प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं, जैसे:
- इलेक्ट्रिशियन (बिजली संबंधित काम)
- प्लंबर (पाइपलाइन/नल की मरम्मत)
- एसी/फ्रिज/कूलर की सर्विसिंग और रिपेयरिंग
- घरेलू सफाई (Deep Cleaning)
- ब्यूटी पार्लर सर्विसेस (घर पर)
- पेंटिंग, कारपेंटर, ड्राइवर ऑन कॉल
- CCTV इंस्टॉलेशन
- मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयर
- पेस्ट कंट्रोल सर्विसेस
- मूविंग और पैकिंग सर्विसेस
क्या है सेवा मित्र की खासियत?
- सभी सर्विस प्रोवाइडर प्रशिक्षित और वेरिफाइड होते हैं
- सरकारी निगरानी में सुरक्षित सेवा
- मोबाइल एप के जरिए आसान बुकिंग
- डिजिटल पेमेंट की सुविधा
- सेवा के लिए फीडबैक सिस्टम
- किफायती कीमतों पर सुविधाएं
- जानिए सेवा मित्र का उद्देश्य
- शहरी गरीब और कुशल श्रमिकों को रोजगार से जोड़ना
- लोगों को भरोसेमंद और पारदर्शी सेवाएं देना
- डिजिटल इंडिया मिशन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को बढ़ावा देना
कैसे करें सेवा मित्र का उपयोग?
- सेवा मित्र की वेबसाइट पर जाएं: https://www.sevamitr.up.gov.in
- या फिर "SevaMitr" ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करें
- आवश्यक सेवा चुनें, पता दर्ज करें और बुक करें
- OTP के माध्यम से सेवा सुनिश्चित की जाती है.
- यूपी सरकार की सेवा मित्र: घर बैठे पाएं इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और ब्यूटी सर्विस
यहां कम रेट में भी मिलती है सुविधा
आपको बता दें कि "SevaMitr" वेबसाइट पर जाकर हमने नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकेशन को चुना. इसके बाद कई सुविधाओं में से हमने फैन रिपेयरिंग का चुनाव किया. बता दें कि सेवा मित्र वेबसाइट से आप अपने घर पर मेकैनिक को बुलाकर मात्र 299 रुपये में फैन रिपेयर करा सकते हैं. वहीं, अगर आपको अपने घर में 5 बल्ब तक फिट कराने हैं तो इसके लिए आपको 199 रुपये खर्च करने होंगे. दूसरी तरफ एसी रिपेयर का खर्च 299 रुपये से शुरू है. एसी में गैस फिलिंग 1999 रुपये से शुरू है. एसी इंस्टॉलेशन 399 रुपये से और सालाना मेंटनेंस कॉन्टैक्ट 799 रुपये से शुरू हो जाता है. इसी तरह से आरओ रिपेयर जोकि 198 रुपये से शुरू है, उसे भी बुक कराया जा सकता है. आप अन्य सुविधाओं का रेट जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
