UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार पर कहर टूटा है. घर में मासूम बहन और भाई की मौत से कोहराम मचा हुआ है. दरअसल दोनों भाई-बहन रात के समय साथ में सोए. मगर रात में दोनों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे दोनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
दोनों भाई-बहन मच्छरदानी में सो रहे थे. रात में किसी समय अचानक जहरीला सांप आ गया और उसने दोनों को काट लिया. सांप के काटने से दोनों की हालत खराब हो गई. परिजन दोनों को फौरन अस्पताल में लेकर गए. मगर वहां दोनों की ही मौत हो गई.
प्रहलाद राजभर के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़
दरअसल ये पूरा मामला सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव से सामने आया है. यहां के रहने वाले प्रहलाद राजभर के घर में उनके तीन बच्चे मच्छरदानी में सो रहे थे. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उनके 5 वर्षीय बेटे शिवांश और 15 वर्षीय बेटी आयुषी को काट लिया.
परिवार ने तुरंत दोनों बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दोनों का इलाज किया गया. मगर दोनों की मौत हो गई. बेटा-बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
बेटी अनन्या बाल-बाल बची
प्रहलाद राजभर के तीनों बच्चे साथ में सो रहे थे. शिवांश और आयुषी के साथ 11 साल की अनन्या भी सो रही थी. गनीमत ये रही की सांप ने अनन्या को नहीं काटा. वह बाल-बाल बच गई. दोनों बच्चों की मौत से परिवार टूट गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर अखंडनगर थाना अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने बताया, मामले की सूचना मिलते ही दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
