लेटेस्ट न्यूज़

शादी से 10 दिन पहले बिजनौर की भावना शर्मा को रोड पर ही पिता-बहन के सामने मार दी गई गोली, हत्यारा ये निकला

संजीव शर्मा

UP News: भावना शर्मा उर्फ नीशू की शादी 1 मई के दिन होनी थी. भावना अपने पिता और छोटी बहन के साथ शादी का सामान खरीदने के लिए जा रही थी. तभी बीच सड़क पर उसे गोली मार दी गई. गोली लगते ही भावना की मौत हो गई. शादी से पहले बेटी की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ADVERTISEMENT

UP News, UP Crime, UP Crime News, UP Viral News, UP Tak, Bijnor, Bijnor News, Bijnor Crime, Bijnor Police, Bijnor Crime News, Bijnor Viral news, बिजनौर, बिजनौर न्यूज, यूपी न्यूज, बिजनौर पुुलिस, बिजनौर क्राइम, यूपी तक, यूपी क्राइम
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से पहले एक युवती की सरेआम गोली मारकर हत्या की गई है. युवती को गोली उस समय मारी गई है, जब युवती अपने छोटी बहन और पिता के साथ शादी का सामान खरीदने के लिए गई थी. तभी रास्ते में अचानक आरोपी ने युवती को करीब से गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही युवती की मौत हो गई. पिता और छोटी बहन युवती को फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...