UP Weather Update: यूपी में 14 अगस्त को मॉनसूनी बारिश का डेंजर अटैक... इन 6 जिलों में ऑरेंज और 10 में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

UP Weather Update

यूपी तक

• 05:35 PM • 13 Aug 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 14 अगस्त को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के लेटेस्ट अपेडेट के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के अनेक जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में वज्रपात भी हो सकती है. ऐसे में यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वी यूपी में भी हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना

मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. ऐसे में इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, शामली, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना

बता दें कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संभल, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), जौनपुर, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 13 अगस्त को मॉनसूनी बारिश का फुल अटैक... इन 52 जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

    follow whatsapp