उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अपना करियर बनाने का सपना लेकर तैयारी करने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज आ गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने (UPPRPB) ने यूपी में सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस समेत विभिन्न 4553 पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकशन जारी कर दिया है. इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि,फॉर्म भरने का तरीका समेत सारी जरूरी जानकारियां आप यहां नीचे जान लीजिए.
ADVERTISEMENT
पहले टोटल कितनी भर्ती आई ये जानिए
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने निम्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं -
- उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस) के 4242
- प्लाटून कमांडर PAC के 135 पद
- प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 पद
- बदांयू, लखनऊ, गोरखपुर के लिए गठित महिला PAC वाहिनियों के लिए 106 महिला सब इंस्पेक्टर.
यानी कुल 4543 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इस भर्ती की डिटेल विज्ञप्ति और आवेदन पत्र भरने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध है. इसके अलावा यहां क्लिक कर भी आप पुलिस भर्ती बोर्ड का आधिकारिक नोटिफिकेशन डिटेल में देख सकते हैं.
फॉर्म भरने की लास्ट डेट और फीस जान लीजिए
भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन की शुरुआत हो रही है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है. सामान्य, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए फॉर्म भरने का शुल्क 500 रुपये रखा गया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क 400 रुपये हैं. इस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अपवाद स्वरूप एक बार के लिए 03 वर्ष की छूट दी जाएगी.
सबसे जरूरी बात, आवेदन करने से पहले ओटीआर अनिवार्य
बोर्ड ने साफ बताया है कि अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) कराना अनिवार्य होगा. OTR की व्यवस्था 31 जुलाई से शुरू है. बोर्ड के मुताबिक अबतक करीब 3.5 लाख से अधिक कैंडिडेट्स अपना ओटीआर करा चुके हैं. ओटीआर का लिंक बोर्ड की बेबसाइट पर उपलब्ध है. आपको यह भी जानना चाहिए कि OTR के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस में अब सभी पदों की भर्ती के लिए कराना होगा OTR, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया और इन स्टेप को फॉलो कीजिए
कितनी सैलरी मिलेगी और कितना आरक्षण लागू होगा, ये भी जानिए
इन रिक्त पदों में जो कैंडिडेट्स बाजी मारेंगे उन्हें वेतनमान पे बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 मिलेगा. इसके अलावा इन सारी भर्तियों में आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी तरह फॉलो की जाएगी. आप अपने कोटे के मुताबिक आरक्षण के हिसाब से इन सारी भर्तियों के लिए पोस्ट्स की संख्या यहां नीचे देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
