खाटूश्याम से लौट रहे एटा के 11 लोगों की राजस्थान के दौसा में मौत, रात 3:30 बजे यूं चली गई कई जानें

UP News: राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एटा के 11 लोगों की मौत हुई है तो कई लोग गंभीर घायल हैं.

Dausa accident

यूपी तक

13 Aug 2025 (अपडेटेड: 13 Aug 2025, 10:07 AM)

follow google news

UP News: राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसने उत्तर प्रदेश के एटा को भी हिला कर रख दिया है. दरअसल इस सड़क हादसे में यूपी के एटा के 11 लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर घायल हैं. मृतकों में एटा के 7 बच्चे और 4 महिलाएं हैं. 

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के एटा से 22 लोग खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने गए थे. वहां से वापस लौटते हुए ये सभी सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. यह भीषण हादसा दौसा के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि 22 लोग पिकअप गाड़ी में सवार थे. अचानक तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी और ये बड़ा हादसा हो गया. 

10 लोगों की मौके पर ही हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ है. पुलिस के मुताबिक, पिकअप में 22 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. जो सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले थे. कंटेनर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर घायल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राणा मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. घायलों को फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल दौसा भेजा गया. बताया जा रहा है कि 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.

    follow whatsapp