UP Pre-Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब प्री-मॉनसून गतिविधियों ने लोगों को राहत की सांस दी है. बीते कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही और हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह प्री-मॉनसून गतिविधियां अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट और उमस से मुक्ति मिलेगी.
ADVERTISEMENT
राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले जैसे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हुई है. पश्चिमी यूपी में भी नोएडा, गाजियाबाद मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें देखने को मिलीं, जिससे गर्मी का प्रकोप कुछ कम हुआ.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं और स्थानीय स्तर पर बन रहे बादलों के कारण यह प्री-मॉनसून बारिश हो रही है. यह बारिश खरीफ फसलों की बुवाई के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि किसान अब खेतों की तैयारी शुरू कर पाएंगे.
हालांकि, कुछ इलाकों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है, जिसके लिए किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. अगले 48 घंटों में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है. यह प्री-मॉनसून की बौछारें वास्तविक मॉनसून के आगमन से पहले की तैयारी मानी जा रही हैं, जो आमतौर पर जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में यूपी में दस्तक देता है. कुल मिलाकर, यूपी का मौसम इस समय खुशनुमा बना हुआ है और लोग गर्मी से मिली इस राहत का आनंद ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
