UP: डेढ़ वर्ष में साइबर अपराध की 16,652 घटनाएं हुईं, जांच पूरी कर 3595 अपराधी जेल भेजे

भाषा

• 12:15 PM • 20 Sep 2022

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना (Suresh Kumar Khanna) ने विधानसभा में मंगलवार को कहा कि करीब डेढ़ वर्ष में साइबर अपराध…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना (Suresh Kumar Khanna) ने विधानसभा में मंगलवार को कहा कि करीब डेढ़ वर्ष में साइबर अपराध की 16,652 घटनाएं हुईं हैं और मामलों की जांच पूरी कर 3595 अपराधी जेल भेजे गये.

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्‍य पंकज कुमार मलिक द्वारा प्रश्नकाल में पूछे गये तारांकित प्रश्न के उत्तर में खन्ना ने बताया कि प्रदेश में जनवरी, 2021 से 20 जुलाई, 2022 तक साइबर अपराध की कुल 16552 घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनमें 5769 मामलों में 3595 अपराधी जेल भेजे गये हैं.

एक पूरक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अब तक 15202 अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है.

खन्‍ना ने कहा कि साइबर अपराध बड़ी समस्या है और सरकार इसके रोकथाम की पूरी व्यवस्था की है.

उन्‍होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में साइबर अपराध के बस दो थाने थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर मंडल मुख्यालय पर साइबर थाना खोलने की पहल की और 16 और नये थाने खोले गये. उन्‍होंने बताया कि साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए 1930 नंबर की एक हेल्पलाइन शुरू की गयी है.

नोएडा: ‘साइबर ठगों ने आईटी कंपनी के खाते से क्रिप्टोकरंसी निकाली’, पुलिस ने जांच शुरू की

    follow whatsapp
    Main news