UP Monsoon Update: यूपी में अगले 2 से 3 दिनों तक इन इलाकों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

UP Monsoon Update: यूपी में अगले 2-3 दिन जोरदार बारिश का अलर्ट! पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में भारी वर्षा की संभावना, मॉनसून ट्रफ और निम्न दबाव का क्षेत्र बढ़ाएंगे सक्रियता. जानें IMD का ताजा पूर्वानुमान.

UP Monsoon Update

यूपी तक

• 12:26 PM • 10 Jul 2025

follow google news

UP Monsoon Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र से मिले ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. खासकर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मॉनसून ट्रफ की स्थिति में बदलाव के कारण आज कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन आने वाले दिनों में यह गतिविधि और तेज होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल और झारखंड से आ रहा निम्न दबाव का क्षेत्र भी प्रदेश में बारिश की गतिविधियों को बढ़ाएगा. इसलिए, सतर्क रहें क्योंकि जोरदार बारिश का दौर शुरू होने वाला है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग का ताजा अपडेट:

मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी की ओर खिसक गया है, जबकि पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसककर अब नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर से होकर गुजर रहा है. इसी के चलते आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. 

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी मौसमी सिस्टम के प्रभाव से, आगामी 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और प्रदेश के दक्षिणी भाग में मॉनसून की सक्रियता बनी रहेगी. इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, इन विशेष इलाकों को छोड़कर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होती रहेगी.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 10 जुलाई को मॉनसून का 'ट्रिपल अटैक', इन जिलों में है भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का अलर्ट

    follow whatsapp