UP: ईद और रमजान की छुट्टी में हुई कटौती तो खफा हो गए मौलाना, मदरसा बोर्ड में छिड़ा विवाद

UP Madarsa Holiday: उत्तर प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी किए जाने संबंधी कैलेंडर जारी किये जाने के बाद राज्य मदरसा शिक्षा…

आशीष श्रीवास्तव

• 04:38 PM • 27 Dec 2022

follow google news

UP Madarsa Holiday: उत्तर प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी किए जाने संबंधी कैलेंडर जारी किये जाने के बाद राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड में विवाद पैदा हो गया है. यूपी में मदरसा बोर्ड ने अवकाश का कैलेंडर जारी किया, जिसमे वार्षिक अवकाश 43 से 36 कर दिया गया है. यह समय शाबान से रमजान और फिर ईद तक का होता है जिसमें छुट्टियों में कटौती कर दी गई है. यही नहीं विंटर विकेशन में 1 दिन की कमी कर दी है. जिसको लेकर मौलानाओं ने आपत्ती और नाराजगी दिखाई है.

यह भी पढ़ें...

मौलानाओं ने कैलेंडर में दी गई छुट्टियों को लेकर इसकी शिकायत मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली से की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसनी नदवी ने भी इस पर एतराज जताया.

मौलानाओं ने इसके साथ ही मदरसों की टाइमिंग 3:00 बजे तक करने पर भी ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि 1:30 बजे की नमाज के बाद 5:00 बजे मगरिब की नमाज पढ़ते हैं. जिसका अब समय नहीं मिलेगा और ऐसे में टाइमिंग बढ़ जाने से मदरसे के बच्चों एक्टिविटी पर फर्क पड़ेगा.मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली के मुताबिक, इसकी जानकारी सीएम को दी जाएगी कि बोर्ड के चेयरमैन ने अकेले किस तरीके से कैलेंडर जारी कर दिया. जिससे कई छुट्टियां कम हो गई और मौलानाओं की नाराजगी सामने आ रही है.

कैलेंडर जारी करते समय बोर्ड के सदस्यों की सहमति नहीं ली गई इसके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री की भी सहमति नहीं ली गई इसमें नाराजगी और अपत्ति आ रही है.

सुन्नी धर्मगुरु मौलाना निजामी के कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे जब समय न मिलते अपने शहर से दूर नहीं जा सकते है. पहले छ्ट्टी जायदा थी तो छात्र रमजान में दूर से आ जाते थे. अब छुट्टी कम होगी तो कैसे कोई आएगा या जाएगा. मदरसा से जबरदस्ती छेड़छाड़ किया जा रहा है जो कि बेहद गलत है.

हाई कोर्ट के फैसले पर केशव मौर्य बोले- यूपी में निकाय चुनाव बिना OBC आरक्षण के नहीं होंगे

    follow whatsapp