यूपी विधानपरिषद चुनाव: दो सीटों पर बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, 11 अगस्त को होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC Election) की दो सीटों पर बीजेपी ने शनिवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए. भारतीय जनता पार्टी ने इन सीटों…

यूपी तक

• 01:24 PM • 30 Jul 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC Election) की दो सीटों पर बीजेपी ने शनिवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए. भारतीय जनता पार्टी ने इन सीटों पर धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को उम्मीदवार घोषित किया है. गौरतलब है कि इन दोनों ही सीटों पर 11 अगस्त को वोटिंग होनी है. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर सपा अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. ऐसे में दोनों ही सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ध्यान देने वाली बात है कि सपा नेता अहमद हसन और ठाकुर जयवीर सिंह के विधायक बनने के बाद विधान परिषद की ये दोनों सीटें खली हैं. इन्हीं सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 25 जुलाई से नामांकन शुरू हो चुका है.

नामांकन की आखिरी तारीख 1 अगस्त है. माना जा रहा है कि बीजेपी के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे क्योंकि सपा अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतार रही है. ऐसे में वोटिंग की संभावना नहीं होगी.

तो क्या ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे को बीजेपी से भेज रहे हैं विधान परिषद? पढ़ें ये रिपोर्ट

    follow whatsapp