UP Cold Update: यूपी के इन 20+ जिलों में गिरा पारा, यहां बढ़ेगी अब ठंड... मौसम बदलने का ये है कारण

UP Cold Update: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है. पश्चिमी यूपी में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, तापमान में आई गिरावट. जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम.

UP Cold Update

यूपी तक

07 Nov 2025 (अपडेटेड: 07 Nov 2025, 11:39 AM)

follow google news

UP Weather Update: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद वहां से ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही हैं.  इसका सीधा प्रभाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में देखने को मिल रहा है, जहां सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इन सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गुलाबी ठंड का एहसास बढ़ा दिया है, जिससे लोगों को सुबह-शाम हल्की सिहरन महसूस हो रही है. 

यह भी पढ़ें...

यूपी के किन जिलों में गिरा पारा

सहारनपुर​, शामली​​, मुजफ्फरनगर  मेरठ​, गाजियाबाद​, हापुड़​, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)​, बुलंदशहर, आगरा​, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत और आसपास के जिलों में तापमान गिर गया है. 

मौसम में इस बदलाव का मुख्य कारण उत्तराखंड के चमोली, बदरीनाथ, केदारनाथ और औली जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हालिया बर्फबारी है. इन पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है. इन्हीं बर्फीली चोटियों से होकर गुजरने वाली हवाएं अपने साथ ठंडक लेकर आ रही हैं, जिससे उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है. 

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंडी हवाओं का प्रवाह बना रहेगा, जिससे रात और सुबह के न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को अब धीरे-धीरे गर्म कपड़ों की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि रातें और सर्द होने वाली हैं. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस बात का संकेत है कि ठंड ने दस्तक दे दी है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather update: अगले 72 घंटों में बदल जाएगा यूपी का मौसम, ठंड और कोहरे को लेकर IMD ने दिया ये अलर्ट

    follow whatsapp