UP Weather update: अगले 72 घंटों में बदल जाएगा यूपी का मौसम, ठंड और कोहरे को लेकर IMD ने दिया ये अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम का बड़ा बदलाव! पहाड़ों की बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में अच्छी खासी ठंड और कोहरे का अलर्ट जानें.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update
उत्तर प्रदेश में एक दो दिनों के भीतर मौसम का मिजाज तेजी से बदला है और अचानक से खासकर पश्चिमी यूपी में ठंड का असर बढ़ा है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 72 घंटों (तीन दिन) के भीतर न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे प्रदेश में एक तरह से अच्छी-खासी ठंड की शुरुआत हो जाएगी. यह बदलाव पहाड़ों पर तेज हुई बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी दिशा से आने वाली सर्द हवाओं के कारण देखने को मिल रहा है.









