UP Board Exam Date 2026: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी. इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी. बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की विषयवार परीक्षा तिथियों का विस्तृत टाइमटेबल भी जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
किस दिन होगी 10वीं की परीक्षा
यूपी बोर्ड हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा साल 18 फरवरी 2026 से शुरू होगी.पहले दिन छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, हाईस्कूल का दूसरा पेपर 19 फरवरी को कंप्यूटर और सिलाई का होगा. वहीं अंग्रेजी का पेपर 23 फरवरी, मानव विज्ञान 24 फरवरी और 25 को विज्ञान का पेपर होगा. गणित का पेपर 27 फरवरी और 28 को संस्कृत का पेपर होगा.
जानें कब होगा 12वीं के गणित और फिजिक्स का पेपर
इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान और गणित का पेपर 23 फरवरी को होगा. जबकि, केमिस्ट्री का पेपर 25 और फिजिक्स का पेपर 27 फरवरी को होगा.
इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 52,30,297 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.अधिकारियों ने बताया कि यह संख्या पिछले साल की तुलना में करीब दो लाख कम है, यानी इस बार रजिस्ट्रेशन में गिरावट दर्ज की गई है.वर्ष 2025–26 सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक कुल 1,01,76,431 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया.
ADVERTISEMENT









