उन्नाव के अमित यादव, पत्नी गीता और 2 बच्चियां की बॉडी कमरे में इस हाल में मिली, इस घर में आखिर हुआ क्या?

UP News: उन्नाव के अमित यादव, उनकी पत्नी और दोनों बच्चियां का शव घर में मिला है. इस घर में आखिर क्या हुआ? पुलिस ने इस पूरे मामले की ये कहानी बताई है.

UP News

सूरज सिंह

• 12:38 PM • 12 May 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव में अमित यादव अपने परिवार के साथ रहता था. आज सुबह अमित यादव और उनकी पत्नी, 2 बच्चियां मृत पाई गईं. घर में 4 शव मिलने से हड़कंप मच गया. अमित यादव का शव फंदे से लटका हुआ था तो उसकी पत्नी और 2 बच्चियां का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच की और फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. आगे खबर में जानिए कि अमित यादव और उनके परिवार के साथ आखिर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें...

उन्नाव के इस घर में हुआ क्या?

30 साल के अमित यादव अपनी पत्नी गीता और 2 मासूम बच्चियों के साथ रहता था. बच्चियां 10 साल और 6 साल की थी. वह अपने परिवार से अलग रहता था. जांच में सामने आया है कि अमित का उसकी पत्नी गीता के साथ पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दरअसल अमित की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और वह अक्सर तनाव में रहता था.

ये भी पढ़ें: सगी मौसेरी बहन पर आया हरिशंकर का दिल और 1 साल से था संबंध, बात शादी तक पहुंचती उससे पहले ही हुआ कांड

घर में 4 शव का तब पता चला जब अमित का भाई संदीप उसके घर गया. वहां जैसे ही उसने अमित, उसकी पत्नी और दोनों बच्चियों के शव देखे, उसके होश उड़ गए. 3 शव बेड पर पड़े थे तो अमित का शव फंदे पर लटका था. पुलिस ने आशंका जताई है कि अमित ने ही अपने पूरे परिवार की हत्या की है और फिर खुद अपनी जान दी है. फिलहाल चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है.

एसपी दीपक भूकर ने क्या बताया? 

इस पूरे मामले पर एसपी दीपक भूकर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने मामले पर जानकारी देते हुए बताया, घर में 4 लोगों के शव मिले थे. लग रहा है कि पति ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों की हत्या कर दी और फिर खुद अपनी जान दे दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बरेली में जयमाला के वक्त मंच पर दूल्हे ने की ऐसी मांग कि सब रह गए हैरान! दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल

    follow whatsapp