UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून लगातार सक्रिय है. प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. लखनऊ में बुधवार देर रात करीब 2 घंटे तक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. ऐसे में कुछ जगहों पर जलभराव भी देखने को मिला. वहीं पश्चिमी यूपी समेत नोएडा में भी रात से लगातार हल्की और तेज बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
यूपी में लखनऊ, मेरठ समेत कई जिलों में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
लखनऊ में बारिश का येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे यूपी में दिखेगा मॉनसून का अटैक
लखनऊ में 14 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी. हालांकि 15 अगस्त से बारिश की तीव्रता में कमी आने के भी संकेत हैं.
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे कई जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने गुरुवार यानी 14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. कुछ जगहों पर बिजली के साथ गरज-चमक की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: खेतों में मौजूद कुएं में किसानों को मिली 2 बोरियां, उन्होंने उसे खोल भी दिया, अंदर जो दिखा वो हमेशा डराएगा
ADVERTISEMENT
