खेतों में मौजूद कुएं में किसानों को मिली 2 बोरियां, उन्होंने उसे खोल भी दिया, अंदर जो दिखा वो हमेशा डराएगा
UP News: यूपी के झांसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुएं में 2 बोरियां मिली. जब उन्हें खोला गया तो हर किसी की चीख निकल गई.
ADVERTISEMENT

Jhansi news
UP News: झांसी में एक किसान खेत की रखवाली कर रहा था. तभी वह पास में बने कुएं की तरफ चला गया. कुआं भी खेतों के बीच में ही था. यहां उसे दो बोरियां कुएं में तैरती हुई दिखी. शक होने पर किसान ने अन्य किसानों को भी बुला लिया. फिर जैसे ही दोनों बोरियां ऊपर लेकर आए और उसे खोला, तभी वहां मौजूद हर किसी की चीख निकल गई.









