यूपी के इन 20 जिलों में होगी तेज बारिश...5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में मई महीने के शुरूआत से ही मौसम बदल गया है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर एक नया अलर्ट जारी किया है.

UP Weather News

यूपी तक

06 May 2025 (अपडेटेड: 06 May 2025, 11:43 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मई महीने के शुरूआत से ही मौसम बदल गया है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर एक नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज- चमक की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें...


आईएमडी के अनुसार, यूपी में 6 से 10 मई तक मौसम सक्रिय रहने वाला है. इस दौरान राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में बारिश की संभावना है.  प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ जैसे जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है.  इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है.

इन 20 जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के लगभग 20 जिलों, विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद में ओलावृष्टि हो सकती है.  इन क्षेत्रों में किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.  इसके अलावा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

 
 

आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान खुले मैदानों में न रहें और बिजली गिरने से बचने के लिए पेड़ों या ऊंची संरचनाओं के नीचे शरण न लें. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि यह मौसमी गतिविधि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय चक्रवाती हवाओं के कारण सक्रिय हुई है. 

 

    follow whatsapp